प्रेस नोट
*जिले मे आये 9 नये कोरोना पाॅजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या बढकर हुई 202*
*249 की रिपोर्ट मंे 9 पाॅजिटिव एवं 240 नेगेटिव।।*
*अब तक लिये कुल 17774 सेम्पल, 16293 नेगेटिव, 202 पाॅजिटिव एवं 307 प्रक्रीयाधीन।।*
एक आईना भारत
जालोर 15 जुन।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि कोरोना संक्रमण जांच हेतु भिजवाये गये सैम्पल में से सोमवार को आई रिपोर्ट में 9 कोरोना संक्रमितों की सूचना प्राप्त हुई। पाॅजिटिव आये लोगो में उम्मेदाबाद में 2, शंखवाली में 1, बासडा धनजी में 5 एवं खिरोडी निवासी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। नये कोरोना संक्रमित समस्त व्यक्ति के प्रवासी होने की सूचना प्राप्त हुई है। साथ ही पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियांे के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्यवाही शुरू कर दी गई है साथ ही सम्पर्क सुत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग एवं आगामी कार्यवाही हेतु संबधित बीसीएमओ को निर्देशित किया जा चुका है।
*अब तक लिये कुल 17774 सेम्पल, 16293 नेगेटिव, 202 पाॅजिटिव एवं 307 प्रक्रीयाधीन।।*
सीएमएचओं डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 17774 सेम्पल लिये गये है इनमें से 16293 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिले में अब तक कुल 202 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है। वहीं 307 सैम्पल प्रक्रियाधीन है।
*सोमवार को 24 हजार से अधिक लोगो की हुई स्क्रीनिंग।।*
सीएमएचओ डां देवल ने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को जिले में 470 टीमों द्वारा 7 हजार 157 घरो का सर्वे कर 24 हजार 427 लोगो की स्क्रीनिंग की गई। वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगो को संस्थागत क्वरानटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे है।
*सीएमएचओं ने किया जनता क्लिनिक का निरिक्षण*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. गजेन्द्रसिह देवल ने निमार्णाधीन जनता क्लिनिक का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जनता क्लिनिक का निर्माण ग्रेनाईट एसोसियेशन जालोर की तरफ से औद्योगिक क्षैत्र तृतीय चरण में करवाया जा रहा है। ग्रेनाईट एसोसियेशन जालोर द्वारा 32 लाख का भवन व 15 लाख की एम्बुलेन्स आम जन हेतु उपलब्ध करवाई है। जनता क्लिनिक में चिकित्सा विभाग द्वारा अति शिघ्र चिकित्सक व अन्य स्टाफ व दवाईयों की व्यवस्था करवाई जायेगी। निरिक्षण के दौरान ग्रेनाईट एसोसियेशन जालोर के अध्यक्ष लालसिह राठौड धानपुर , सचिव धर्मन्द्र जैन एव कई जन मौजूद थे।
Tags
jalore