कचरा और पॉलीथिन खाने को मजबूर गाय, जिम्मेदार बेखबर
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
जिस समय सफाई की सबसे ज्यादा जरूरत तभी कस्बे में जगह-जगह लगे कचरे के ढेर ।।
सिवाना :- देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता और सतर्कता का दौर चल रहा है। कोरोना की रोकथाम के लिए पहली जरूरत हाइजीन मेंनटेन करना है। लेकिन ऐसे समय में जब की सफाई की सबसे ज्यादा जरूरत है तब सिवाना कस्बे में जगह-जगह कचरे के ढेर नजर आ रहे है।सिवाना ग्राम पंचायत की अनदेखी एवं लापरवाही के कारण गांव में इन दिनों जगह-जगह कचरे के ढेर लग रहे हैं। कस्बे की गलियां हो या बाजार क्षेत्र सभी जगह कचरे का ढेर लगे हैं। गलियों में लगे कचरे के ढेर मे से गाय पोलिथिन खा रहे है जगह जगह लगे कचरे के ढेर एवं गंदगी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करने के साथ बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है पादरु की वास कई दिनो से सफाई नहीं रही है। इससे गंदगी व बदबू के कारण परेशानियां हो रही हैं। व नियमित साफ सफाई नहीं हो रही है। इससे ग्रामीणों एवं मोहल्ले वासियों को परेशानी हो रही है।
इनका कहना---
कचरे के ढेर से कई बीमारी फैलने की आशंका है पादरू की इस गली में कई समय से कचरा पड़ा है लेकिन ग्राम पंचायत कर्मचारियों की लापरवाही से साफ-सफाई नहीं हो रही हैं
जितू कुमार ग्रामीण --
कचरे ढेर कारण से गाय पॉलीथिन खा रहे हैं जिससे साल में 6- 7 गाय की मौत हो जाती है ग्राम पंचायत के द्वारा समय-समय पर सफाई से कई बीमारी से बचा जा सकता है
प्रकाश कुमार ग्रामीण
Tags
siwana