आहोर व जालोर विधायक ने किया कोविड 19 केंद्र भैंसवाडा का निरिक्षण।
एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कोविड केंद्र डॉ.भीमराव अंबेडकर बालिका विद्यालय भैंसवाडा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कोविड केंद्र में लगे कोरोना योद्धाओं का दोनों विधायकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की कोविड सेंटर व्यवस्था को लेकर समस्या आती हैं तो हमें अवगत कराते रहे। विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने गौधाम पथमेड़ा से स्वामी दत्तशरणानंद महाराज द्वारा भेजी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने। वाली दवाई गौ अर्क को कोरोना संक्रमित लोंगो को वितरित की।उस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोविड केंद्र प्रभारी, प्रधानाचार्य सवाराम चौधरी शंकर सिंह राजपुरोहित भागली जेठूसिंह मांगलिया आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
ahore