माण्डवला पंचायत में हुआ स्थायी समितियों का गठन

माण्डवला पंचायत में हुआ स्थायी समितियों का गठन

विकास कार्यो में अहम भूमिका होती है स्थाई समितियों की

एक आईना भारत

जालोर जिले के  माण्डवला कस्बे के राजीव गांधी सभा भवन में ग्राम पंचायत की स्थायी समितियों का गठन पंचायती राज नियमों के तहत किया किया । 
ग्राम विकास अधिकारी बाबुलाल परमार ने बताया की  पंचायत में 6 स्थाई समितियों के चुनाव निर्विरोध सर्व सहमति से सम्पन्न हुए। 
उन्होंने बताया की पंचायती राज नियमो के तहत प्रशासन एवं स्थापना समिति और ग्रामीण विकास स्थाई कमेटी के अध्यक्ष सरपंच सोहन लाल गर्ग , वित्त एवं कराधान के उप-सरपंच जालम सिंह , विकास एवं उत्पादन कमला देवी प्रजापत , शिक्षा एवं स्वास्थ्य भगवानाराम मेघवाल , सामाजिक न्याय एवं सेवा विजयराज जैन का सर्व सहमति से अध्यक्ष पद पर निर्वाचन किया गया। इस दौरान वार्ड पंच भैराराम मेघवाल, रमेशकुमार विराश,बिजाराम भील,संतोष देवी जैन,जमु देवी चौधरी,रेणुका वैष्णव,प्रियंका देवी उपस्थित थे।
और नया पुराने