सारण चौकी में बोर्ड के नए पेपर को लेकर अलमारी को की गई सील

एक आईना भारत / जयवर्धन सिंह दुदौड़

पाली, सिरियारी 
कोरोना महामारी के चलते माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी जिसके दौरान पेपर्स सुरक्षित रखने के लिए अलमारियों को थाने में रखवाया गया था।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा पुनः आयोजित परीक्षा 18 जून से आरम्भ होने वाली हैं जिससे केंद्र के नजदीकी चौकी में अलमारी ले जाई गई।
सिरियारी थाना क्षेत्र में सारण केन्द्र के केंद्राध्यक्ष हरिओम हीरागर, अतिरिक्त केंद्राध्यक्ष महेन्द्र पालीवाल तथा पेपर कोऑर्डिनेटर भुण्डाराम ने सारण केन्द्र की अलमारी प्राप्त की। 
बोर्ड परीक्षा केंद्रो पर चल रही तैयारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बचे हुए पेपर 18 जून से आरम्भ हो रहें हैं। इस कारण क्षेत्र के सभी बोर्ड परीक्षा केंद्र तैयारी में जुटे हुए हैं।
और नया पुराने