एक आईना भारत
जोधपुर :- निकटवर्ती कालीजाल गांव में देवासी रक्तदान सेवा समिति द्वारा 73 वा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ! स्वर्गीय बुधाराम देवासी की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन उनके पैतृक गांव कालीजाल में किया गया जिसमें युवाओं ने 51 युनिट खून देकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस आयोजन में उपस्थित शंकरराम सालवा, दुर्गाराम कालीजाल,मिश्रीलाल, प्रेम लुणावास,हनुमान पाल,राजु निम्बो का तालाब,ओम जानादेसर,बाबुलाल देवासी,अशोक बायतु,गोरधन झंवर,जीतु देवासी,जेठाराम सांवलता, गोपाल किशन रोहिचा , ढलाराम पिपावत , कुलदीप खुडाला , सुरताराम देवासी डोली आदि युवाओं ने भाग लिया और रक्तदान किया।
Tags
Jodhpur