मोबाइल स्विच ऑफ न रखें कर्मीक व अधिकारी :- कुसुमलता चौहान

मोबाइल स्विच ऑफ न रखें कर्मीक व अधिकारी :- कुसुमलता चौहान
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने गुरुवार को सख्त निर्देश जारी करते हुए बताया की कुछ राजकीय अधिकारी व कार्मिको द्वारा उनके पास उनके सबंधित कार्य हेतु आने वाले आमजन के साथ अच्छा व्यवहार नही किया जा रहा है। दूरभाष पर भी इस प्रकार की शिकायत प्राप्त हुई है। एसडीएम चौहान ने निर्देशित करते हुए अधिनस्त समस्त कार्मिको को पाबंद करने व उनके पास कार्य हेतु आने वाले प्रत्येक नागरिक के साथ अच्छा व्यवहार करने व उन्हें सन्तोषजनक जवाब देने तथा प्राथमिकता के अनुसार कार्य सम्पादित करे। यदि कोई व्यक्ति किसी भी कार्य के लिए उनके पास आता है। तो उसे शांति पूर्वक समझाईश कर जिन अधिकारी या कार्मिक कार्यालय से संबधित कार्य हो उसे अवगत कराया जावे। साथ ही यह भी पाया गया है। की कुछ अधिकारी व कार्मिकगण द्वारा अपना फोन भी स्वीच ऑफ कर लिया जाता है। इस संबध में भी सख्त हिदायत देते हुए उपखण्ड क्षेत्र का कोई भी अधिकारी या कार्मिक अपना फोन स्वीच ऑफ नही रखने व उक्त निर्देशो की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने व भविष्य में उपरोक्त सबन्ध में यदि कोई शिकायत प्राप्त होने पर सबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
और नया पुराने