पदोन्नति पर ग्राम पंचायत ने पटवारी का किया अभिनंदन
फसल बीमा योजना की दी जानकारी
एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमा राम
मोदरान के निकटवर्ती माण्डवला कस्बे मे स्थानीय पटवारी रमेश कुमार का भू अभिलेख निरिक्षक (आर आई) पद पर पदोन्नत होने पर शनिवार को राजीव गांधी सभा भवन में ग्राम पंचायत माण्डवला की ओर से अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। ग्राम विकास अधिकारी बाबुलाल परमार ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सोहनलाल गर्ग ने की , मुख्य अतिथि के रुप में नायब तहसीलदार गणपतसिंह जोधा , पीईईओ गिरीश माथुर , ऑफिस कानुंगो हनुमान सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में पटवारी रमेशकुमार को साफा माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार गणपत सिंह जोधा ने किसानों को खरीफ की फसल का ज्यादा से ज्यादा बीमा करवाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। सरपंच गर्ग ने पटवारी रमेशकुमार द्वारा कोरोना काल में उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। ग्राम विकास अधिकारी परमार ने पटवारी रमेश कुमार द्वारा दिये प्रशासनिक सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान व्याख्याता विनोद गौड़,मांगीराम राणा, सुर्यवीर सिह जोधा, वार्डपंच भगवानाराम मेघवाल, रमेश कुमार मेघवाल, भैराराम मेघवाल, विजयराज जैन,जैराराम, रोजगार सहायक गोविंद सिंह, किसान वालाराम चौधरी, किशनसिंह,हमीरसिह सहित ग्रामीण मौजूद थे।
Tags
modran