स्वच्छता को लेकर जनसहयोग से करवाई सार्वजनिक बस स्टेंड की साफ-सफाई
एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम
जालोर के निकटवर्ती माण्डवला कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार सार्वजनिक बस स्टेंड पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करवाई गई।वैसे तो सार्वजनिक स्थानो पर अधिकांश विकास कार्य व सुविधाएं सरकारी स्तर पर ही मुहैय्या करवाई जाती है , लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता और वार्ड पंच भगवानाराम मेघवाल की सकारात्मक सोच से ग्रामीणों का सहयोग लेकर मुख्य बस स्टेंड पर साफ सफाई करवाई जा रही है , जिससे ग्रामीणों का सार्वजनिक स्थानों से सीधा जुड़ाव बन रहा है। मेघवाल भामाशाहों से सहयोग लेकर बस स्टेंड की तस्वीर बदलने की कोशिश कर रहे है। मेघवाल ने बताया की जनसहयोग लेकर जेसीबी से स्कुल के आगे कचरे और कंटीली झाड़ियों से अटे पड़े खाली स्थान की सफाई करवाई जा रही है, जिससे बस स्टेंड ओर स्कुल की तस्वीर बदलने लगी है। उन्होंने बताया की अगर इसी तरह भामाशाहों का सहयोग मिलता है , तो जल्दी ही हम अस्पताल के आगे भी कंटीली झाड़ियों और कचरे को हटाकर बस स्टेंड पर अन्य विकास कार्य जनसहयोग से करवाने की पहल कर कस्बे को साफ और स्वच्छ बनाने को प्रयासरत रहेंगे। मेघवाल ने बताया की जनसुविधा से जुड़े इस कार्य में उन्हें स्थानीय पीईईओ गिरीश माथुर व्याख्याता विनोद गौड़, महेश शर्मा,उमेश शर्मा से मॉटिवेशन मिल रहा है। साथ ही वार्डपंच रमेश कुमार मेघवाल, भैराराम मेघवाल,जबराराम घांसी, शंकरलाल सुथार का भी विशेष सहयोग मिल रहा है
Tags
jalore