पैतृक गांव में लोगों ने खुशी जाहिर कर बधाई दी
एक आईना भारत सिरोही
@ Hitesh kumar Rawal
कालन्द्री | कालन्द्री गांव के मुल निवासी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (IAS) उज्जवल राठौड ( जैन ) जो वर्तमान में जयपुर में निकाय निदेशालय में निदेशक एवं संयुक्त सचिव, स्वायत्त शासन विभाग में कार्यरत हैं उनकों हाल ही में प्रदेश सरकार ने कोटा जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट के पद पर लगाया है। कोटा जिला कलेक्टर बनने पर कालन्द्री में उनके प्रशंसक व शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर कर बधाई दी ।कालन्द्री सरपंच महिपालसिह देवड़ा ने बताया की राठौड़ ने कालन्द्री कस्बे का नाम रोशन कर हम सब को गौरान्वित किया है ।व्यापार संघ अध्यक्ष कमलेश पुरोहित, युवा समाजसेवी सुरेश जुगनू वलदरा, समाजसेवी भरत संघवी,व्यापार संघ सचिव अर्जुन सिंह दहिया दिलीप नागर विक्रम सिंह आदी ने खुशी जाहिर कर बधाई दी ।
Tags
kalandri