एक आईना भारत सिरोही
हितेश कुमार रावल
दर्जनभर शिवालयों के साथ पंचमुखी हनुमानजी मंदिर में मत्था टेका
कालन्द्री | निकट के वलदरा गांव के युवा मंडल ने गुरूवार को विभिन्न शिवालयों व पंचमुखी हनुमानजी मंदिर के दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली और अच्छी बरसात की मांगी मन्नत । बाणेश्वरी माता मोरीया बाबा वेलागरी पंचमुखी हनुमानजी वास्तानेश्वर महादेव रिश्चेश्वर महादेव बुड्डेश्वर महादेव भुवनेश्वर महादेव आदी के दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली और अच्छी बरसात की कामना की । जिला सीएलजी सदस्य व वाईस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक सुरेश पुरोहित ने बताया कि युवा मंडल ने पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ से अच्छी बरसात की मन्नत मांगी । इस दौरान ओकदान, गीरीश देवासी, बलवंतसिह चारण रामसिंह आदी मौजूद रहें ।
Tags
sirohi