एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमा राम
वर्षा
जालोर 7 जुलाई। जल संसाधन विभाग नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रातः 8ः30 बजे समाप्त हुए विगत 24 घंटों में जालोर में एक एम.एम., सायला में एक एम.एम., भीनमाल में सर्वाधिक 33 एम.एम., बागोड़ा 5 एम.एम., जसवंतपुरा व रानीवाड़ा में 2-2, चितलवाना 3, सांचौर 21, बांकली बांध 9 तथा मेली बांध क्षेत्र में 5 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में विगत 24 घंटों में 84 एम.एम. वर्षा हुई है। जवाई बांध का जल स्तर 1233.85 भराव क्षमता के मुकाबले 20.15 है। यहां 6 एम.एम. वर्षा हुई है।
Tags
jalore