सुमन राजपूत ने बाजी मारी
एक आईना भारत
राजसमंद
राजसमंद जिले के हाकयावास गांव के रूप सिंह सोलंकी की सुपुत्री सुमन राजपूत उर्फ शिवानी ने हेमचंद्र आचार्य नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी से बीएससी द्वितीय वर्ष में 94 प्रतिशत प्राप्त करके अपने समाज के साथ पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है सुमन राजपूत बचपन से ही होनहार छात्रा रही है क्वीज भाषण और दूसरी कई प्रतियोगिताओं में पूरे मेहसाणा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं सुमन राजपूत अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को देती हैं
Tags
rajsamand