पुनावा में विद्यालय में शिक्षकों ने किया वृक्षारोपण

एक आईना भारत सिरोही

@ Hitesh kumar rawal


पूनावा | राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं वृक्षारोपण किया गया । शिक्षक दोलाराम माली ने बताया कि विद्यालय में विभिन्न प्रजाति के 50 पौधे लगाए ! प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार पुरोहित ने सभी शिक्षकों को पौधों की देखभाल  करने का कहां गया !इस मौके पर शिक्षक सुदर्शन रेबारी ,पीयूष कुमार शर्मा ,सौरभ खारोल ,शिक्षिका ममता यादव, राधा ,लीला मीणा एवं  पूर्व विद्यार्थी प्रताप कुमार ,नितेश कुमार एवं अन्य छात्र मौजूद थे! इस कार्यक्रम के साथ ही  गांव में हाउसहोल्ड सर्वे के दौरान ग्रामीणों कोरोना लेकर जागरूक किया! ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने ,बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलने ,नियमित तौर पर साबुन से हाथ धोते रहने और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी ।
और नया पुराने