भाद्राजून पुलिस थाना में सुनवाई नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक जालौर को सौंपा ज्ञापन



मुलेवा - किशनगढ़ रोड पर स्थित रेबारियो के वाडा में  शुक्रवार  रात करीब 12 बजे आग लगाई गई जिसकी रिपोर्ट 4 जुलाई को भाद्राजून थाने में पेश की थी लेकिन उनके द्वारा अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई ! जब वहां के पुलिस अधिकारियों से बात होती है तो वो फोन पर बात को एक दूसरे का नाम लेकर टाल देते हैं! इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी भाद्राजून थाने द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है वहां का पुलिस प्रशासन गहरी नींद में सो रहे हैं ! ऐसे में वहां रेबारियो को लगातार परेशान किया जा रहा है ओर वहां पर आकर खुले आम धमकी दे रहे हैं कि यहां से वाडा हटाओ बकायदा  एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें जसवंत सिंह पुत्र जब्बरसिंह का है जो घटना से दो दिन पहले वहा आकर धमकी दी !  रात को सब सो रहे थे इतनी बड़ी भयंकर आग लगाई कि कई भेड़ झुलस गई एवं बच्चे चोटिल भी हुए , एक लाख रुपए का नुक़सान हुआ ,लेकिन अभी तक कारवाई नहीं हो पा रही है !
और नया पुराने