कृषि कार्य करतें हुयें किसान की मौत

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल 

कालन्द्री | निकट के वलदरा गांव में कृषि कुएं पर कार्य करते हुए एक किसान की मौत हुई । कालन्द्री पुलिस थानाधिकारी प्रभूराम ने बताया कि कुमा रोड़ पर वलदरा गांव के भटाराम मेघवाल उम्र 55 वर्ष मंगलवार को को अपने कृषि कुएं पर कार्य कर रहा था । पैर फिसलने से वह कुएं में गीर गया । सूचना पर कालन्द्री पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला तथा शव को पुलिस ने कालन्द्री सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया ।

और नया पुराने