#Jalore जिले के सरवाना थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य व मारपीट करने करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आराेपियाें काे गिरफ्तार किया है। इस घटना का वीडियाे वायरल हाेने के बाद एसपी श्यामसिंह ने इस मामले काे गंभीरता से लेते हुए एएसपी सांचौर एवं सीओ सांचौर को इस मामले में तत्काल जांच कर आराेपियाें के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इस पर सरवाना थानाधिकारी ने वायरल वीडियो की जांच की ताे सामने आया कि आराेपियाें ने व्यापारी गोरधनराम जाट (31) निवासी गिडा हाल शिवगढ़ खेजड़ियाली काे बंधक बनाकर उसके साथ अमानवीय कृत्य किया। इस मामले में गोरधनराम ने 4 अगस्त को आराेपी हरिराम पुत्र जीवाराम, वंाकाराम पुत्र मगाराम, निबाराम पुत्र अमराराम, रायमलराम पुत्र अमराराम जाट निवासी गिड़ा तहसील सेडवा के विरुद्ध किसी घटना के अंदेशे काे लेकर लिखित रिपोर्ट भी दी थी।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस आई हरकत में
घटना के संबंध में मंगलवार सुबह वायरल वीडियो सामने आने पर पुलिस हरकत में आई और आराेपियाें की धरपकड़ के लिए कई स्थानाें पर दबिश दी। साथ ही पुलिस ने पीड़ित की ओर से पूर्व में दर्ज प्रकरण में धारा 342, 365, 355 को जोड़कर वीडियो वायरल करने वाले हरिराम पुत्र जीवाराम, वांकाराम पुत्र मगाराम व मांगीलाल जाट निवासी गिड़ा तहसील सेडवा, थाना बाकासर, बाड़मेर को गिरफ्तार किया।
इस मामले में पुलिस शेष आराेपियाें की तलाश कर रही है। इधर, पूछताछ में आराेपियाें ने बताया कि गोरधनराम बार-बार एक महिला के घर पर बुरी नीयत से आता-जाता था। इस पर उसे कई बार मना किया, लेकिन वह नहीं माना। ऐसे में उसे सबक सिखाने के लिए वे उसे एकांत में ले गए और मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल किया।