9 से 10 सिंतबर को नादाना में होगी रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता,बैठक में लिया निर्णय



एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 


पाली/खरोकडा: दो दिनो की रात्रिकालीन  वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर मंगलवार को नादाना भाटान के युवाओं ने बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि यह प्रतियोगिता 9 से 10 सितंबर रात्रि को गांव के स्कूल परिसर में आयोजित किया जायेगा।
साथ ही आयोजन स्थल पर कोरोना सर्तकता निर्देशित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर खौड मंडल उपाध्यक्ष राव नारायण सिंह बताया कि इस आयोजन में आस पास के  30 टीमे हिस्सा लेगी। बैठक में मौजूद सभी लोगों से कहा कि खिलाड़ियों  के खेल स्थल पर कोरोना को लेकर सरकार के निर्देशो का पालन किया जाएगा, स्वच्छता तथा अनुशासन का विशेष ख्याल रखा जाएगा।
और नया पुराने