कंटीली झाडियां हटाने को लेकर फाऊंडेशन फाॅर इकोलाॅजिकल सेक्युरीटी संस्था की हुई बैठक



एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा : ग्राम पंचायत किरवा मे फाउंडेशन फॉर इकोलॉजीकल सिक्यूरिटी संस्था की और से बैठक का आयोजन रखा गया जिसकी अध्यक्षता प्रभु राम ने की। संस्था के प्रशिक्षक सीता कड़ेला (निम्बाड़ा)ने संस्था के कार्यो के बारे मे जानकारी दी यह संस्था शामलात संसाधनों की पहचान करवाकर उनका विकास करवाना इनका मुख्य उदेश्य है   राजस्थान पंचायत राज नियम 1996 के नियम 170(1) के तहत जिला स्तर समिति स्तर ग्राम पंचायत स्तर व प्रत्येक राजस्व गांव मे चरागाह समिति गठित करने के  सरकार ने आदेश दिये है आज इस गांव मे क्ला आर्ट  डिज़ाइन  एस्टीमेट एप्प का उपयोग  गोचर भूमि के खसरा नम्बर 332.333.334.मे ग्रामीणों की सहमति से उपयोग किया गया आज  बैठक मे लिया गया प्रस्ताव कंटीली झाडीया हटवाने का प्रस्ताव लिया। ग्रामीणों की सहमति से 5 हेक्टेयर 35 बीघा मे कार्य करवाना व तार बंदी करवाना चाहते है तथा कॉमन लेंड मैपिंग टूल के बारे मे चर्चा की गईं व 2 लोगो के फोन मे एप्प डाउनलोड करवाया व कैसे उपयोग किया जाये इसके बारे मे बताया  इसमें उपस्थित रमेश देवपाल(कनिष्ठ लिपिक ),  ग्राम विकास अधिकारी बिंदु लखावत मगराज ,धनाराम ,प्रभु राम सरपंच घिसी देवी,मोहन लाल  पीराराम आदि मौजूद थे।
और नया पुराने