वृक्ष मानव जीवन का अभिन्न अंग है : विधायक कुमावत



बालराई में वृक्षारोपण कर पर्यावरण प्रेम को साकार किया

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली: बालराई गांव में भामाशाह द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में सुमेरपुर विधायक जोराराम ने कहा उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण करना अनिवार्य है, यदि वृक्ष नहीं बचेंगे तो हम भी बचेंगे नहीं वातावरण दूषित होता जा रहा है ऑक्सीजन की कमी आ रही है इसका मुख्य कारण ही वृक्षारोपण की कटाई है। बालराई में स्वर्गीय चुनी देवी नेमाराम मीणा द्वारा डोवेशवर भगवान के मंदिर के परिसर में 50 का वृक्षों के ऊपर टीन सेट की व्यवस्था कि गई। इस मौके पर सरपंच कैसाराम कुमावत,उपसरपंच महिपालसिंह ,गणपत षसिंह बालराई,  खोड मंडल अध्यक्ष हुकमसिंह खरोकडा, घीसुलाल सुराणा, जेठाराम सीरवी, मदनलाल समेत वार्ड पंच व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
और नया पुराने