एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
विक्रमसिंह बालोत
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती ग्रामपंचायत पावटा के रसियावास कलां में ग्रामीणों ने बाला हनुमाजी मंदिर प्रांगण में आम सभा का आयोजन किया, जिसमे आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की उपस्थिति अहम रही, विधायक ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जनसुनवाई की तथा जनसुनवाई के दौरान लोगों ने बिजली ,पानी, फसली ऋण संबंधित समस्याओं से अवगत कराया एवं इन सभी समस्याओं को संज्ञान में लेकर विधायक राजपुरोहित ने निस्तारण करवाने हेतु आश्वस्त किया व जवाई पुनर्भरण योजना स्वीकृति के लिए ग्रामवासियों के साथ बैठकर जवाई पुनर्भरण योजना लागु करने हेतु आपस मे योजना स्वरुप चर्चा की गई और किसानों व गांव के लोगों ने विधायक राजपुरोहित को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जवाई बांध पुनर्भरण योजना क्षेत्रवासियो व किसानों की प्रमुख मांग है इसलिए यह योजना शुरू करवाने हेतु आंदोलन की जरूरत पड़ेगी तो हम आपके साथ हैं व गांव के समस्त लोगों की मांग को देखते हुए गांव में विकास कार्य हेतु आवश्यक अपने कोष से राशि देने की बात की व गांव के लोगों ने इसको लेकर आभार जताया, इस दौरान नरपतसिंह बालोत रसियावास , माधुसिंह, नाथूसिंह,जबरसिंह, कुन्दनसिंह, मोपसिह,कमलेश शर्मा,पोखरमल,जेपाराम देवासी,ताराराम हरजी, रमेशसिंह, मांगूसिंह राजपुरोहित,हरीसिंह,खिमाराम माली, मांगूसिंह राठौड़, महेंद्रसिंह, सुरेश,थानाराम देवासी, मांगीलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ।
Tags
ummedpur