विधिक सेवा के पीएलवी को कोरोना योद्धा प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया

          
एक आईना भारत विक्रमसिह बालोत                          उम्मेदपुर  ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती स्वरूप कंवर बेदाना व पीईईओ प्रतापराम गर्ग के द्वारा कोविड़-19 के महामारी के चलते ग्राम पंचायत द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना को लाॅकड़ाउन में प्रशासन का सहयोग करने पर कोरोना योद्धा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया । उम्मेदपुर पीईईओ के अधीन बेदाना खुर्द के प्रधानाध्यापक विजयलक्ष्मी सांदु ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को वैश्विक महामारी धोषित करने के उपरांत भारत  एवं राजस्थान सरकार द्वारा धोषित लाॅकड़ाउन अवधि में जिला प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन द्वारा पुणॅ महामारी को फैलने से रोकने में व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर कि नालसा व रालसा व न्याय विभाग व सरकार की विभिन्न योजनाओं , को आम जन तक पहुँचाने मे उत्कृष्ट कार्य करने पर कार्यालय ग्राम पंचायत उम्मेदपुर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना को प्रशंसा- पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा पंचायत प्रशासन द्वारा सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
और नया पुराने