मां आशापुरा धाम बेदाना के दरबार में हवन यज्ञ का कार्यक्रम

मां आशापुरा धाम बेदाना के दरबार में हवन यज्ञ का कार्यक्रम 

  एक आईना भारत। उम्मेदपुर 

 उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती आशापुरा संस्थान अभयधाम बेदाना में नवरात्रि महोत्सव पर नियमित रूप से शास्त्री श्री बाबूलाल शर्मा के द्वारा क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि के लिए हवन यज्ञ कार्यक्रम किया जा रहा है हवन व यज्ञ के  मुख्य यजमान पंचायत समिति सदस्य लोकेंद्र सिंह बेदाना द्वारा मां आशापुरा के यज्ञ में आहुति देकर कोरोना से शीघ्र मुक्ति का आह्वान किया।संस्था के अध्यक्ष दशरथसिह बालोत सेदरिया बालोतान ने बताया की आसपास के गांवों से श्रद्धालु व भक्तगण माला के दरबार में हाजिरी देकर सफल व सुखद जीवन की प्रार्थना कर रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष रतन सिंह जी बेदाना ने बताया मां आशापुरा धाम की स्थापना के बाद इस क्षेत्र में लोगों के जीवन स्तर में समृद्धि आई । कोषाध्यक्ष अचलसिह बेदाना ने बताया की आशापुरा संस्थान के विकास में उन्नति के लिए  आस-पास के गांवों से बहुत ही अच्छा सहयोग मिल रहा है। मंदिर पर की गई रोशनी व सजावट सभी को बहुत आकर्षित कर रही थी  मंदिर के पुजारी घनश्याम श्रीमाली व चौकीदार लादुसिंह सोलंकी दर्शनार्थ आने वाले भक्तगणों  को कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाते हुए सोशल डिस्टेंस दर्शन लाभ करवाते हैं।इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष दशरथसिह बालोत सेदरिया,जवाईकमाण्ड संगम अध्यक्ष अजयपाल सिह बेदाना अचलसिह बेदाना, गुलाबसिह मालपुरा,अर्जुनसिह मालपुरा,फतेहसिह पचानवा,जोगसिह पचानवा,मदनसिह पावटा,पुर्व अध्यक्ष सुमेरसिह बेदाना,बाबुसिह बेदाना सहित कई गॉवो के दर्शनाथी मौजुद थे ।
और नया पुराने