"नेतरा वॉलीबॉल टुर्नामेन्ट में सोकडा विजेता बसन्त उपविजेता"



खरोकडा : नेतरा एक दिवसीय राजपुरोहित समाज रात्रीकालीन प्रतियोगिता-2020 सम्पन्न । 
कप्तान विनोदसिंह नेतरा ने बताया की प्रतियोगिता में समाज की 25 टीमो ने भाग लिया जिसमें सोकडा विजेता एवं बसन्त उप विजेता रही ।बेस्ट खिलाडी पुर्वेश बसन्त व बेस्ट नेटियर सोकडा के रहे ।निर्णायक की भुमिका में चन्दनसिंह सोकडा,महेन्द्रसिंह सांकरणा,डुगरसिंह पुराडा,गोपसा सोकडा,जयेश नेतरा ,भोपसा सोकडा,अशोकसिंह बसन्त ।

कमेठी द्वारा सभी का टुर्नामेन्ट सफल बनाने के लिए धन्यवाद एवं जीत की बधाई दी .।
कार्यक्रम में मंच संचालन रणजीतसिंह नेतरा द्वारा किया गया ।
और नया पुराने