तेलवाडा गोगाजी मेला रहेगा स्थगित।



सिवाना  :- उपखंड के तेलवाड़ा ग्राम मे अश्विन नवरात्रा के रामनवमी पर होने वाला वार्षिक मेला विश्वव्यापी कोरोना महामारी के मद्देनजर मेला कमेटी के सदस्यों ने एक राय होकर के इस वार्षिक मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया गोगाजी के मंदिर में बाड़मेर जिले से जालौर पाली सिरोही एवं गुजरात राज्य से भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं मेला कमेटी के सदस्य ठाकुर जेठूसिंह तेलवाड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया की इस बार गोगाजी महाराज का तेलवाड़ा में रामनवमी पर होने वाला मेला स्थगित कर दिया गया है कोई भी दुकानदार या श्रद्धालु मेले में नहीं पहुंचने व आमजन से कोरोना महामारी का विशेष ध्यान रखने का आव्हान किया।
और नया पुराने