एक आइना भारत / नागौर
भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने उतरप्रदेश के हाथरस जिले के थाना चन्दपा गांव बुलगढ़ी में वाल्मीकि समाज की युवती के साथ गैंगरेप के कारण मौत हो जाने पर इसके विरोध में कड़ा रोष जताया हैं।
नागौर महावीर सिटी में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश प्रचार मंत्री दिनेश रावल ने मनिषा वाल्मीकि के चित्रपट्ट के समक्ष दीप जलाकर 5 मिनट मौन रखकर श्रद्वाजंली दी।
प्रचार मंत्री रावल ने बताया की दलित युवती के साथ आरोपियों ने सामूहिक बलात्कार करने के बाद न केवल पीड़िता की रिढ़ की हड्डी तोड़ दी बल्कि पीड़ि़ता पुलिस को अपने बयान नहीं दे सके इसलिए उसकी जीभ भी काट दी, घटना के 14 दिन बाद पीड़िता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पूरे देश, समाज और सरकारों के लिए बड़ी की शर्म की बात है, बड़े दुख की बात है की देश में आये दिन दलितों पर अत्याचार हो रहा हैं, वह हमें कदापि बर्दास्त नहीं हैं, हमें उतरप्रदेश की सरकार से यहीं मांग करते हैं की दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलवाये, अन्यथा 36 कौम को साथ लेकर पीड़िता के पक्ष में हमें सड़कों पर उतरना पड़ा तो हमें उतरेगें, धरणा प्रदर्शन करना पड़ा तो वो भी हमें करेगें
इस अवसर पर बाड़मेर से चाौथाराम मेघवाल, गच्छीपुरा से धन्नाराम मेघवाल, बापोड़ से कालुराम मेघवाल, चिमराणी से रमेश ईनाणियां, बींठवाल से सहदेव मेघवाल, मेड़तासिटी से मुकेश सागर, मैनसर से हरिराम मेघवाल, मुन्दड़ा से फुलचन्द नायक सहित बड़ी संख्या में दलित समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे
Tags
nagour