नवनिर्वाचित सरपंच उपसरपंच पहुंचे विधायक सोलंकी से मिलने



एक आईना भारत


चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू विधानसभा क्षेत्र में हुएं नवनिर्मित ग्राम पंचायतों व सभी ग्राम पंचायतों के चुनाव चार चरणों में सम्पन्न हुए। वहीं रविवार को चाकसू विधानसभा क्षेत्र में नवनिर्वाचित सरपंच व उपसरपंच चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी से मिलने जयपुर सहकारी आवास पर पहुंचकर विधायक को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।इसी हर्ष उल्लास के दौरान चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने भी चाकसू विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे सभी सरपंचों व उपसरपचों को माला पहनाकर स्वागत करते हुए विधायक कहा कि अब ग्राम पंचायत के विकास आपके हाथों में है कोई कमी नहीं आनी चाहिए है इस मौके पर छान्देल कलां ग्राम पंचायत नवनिर्वाचित सरपंच मुकेश कुमार बलाई, आकोडिया ग्राम पंचायत नवनिर्वाचित सरपंच अर्जुन लाल मीणा,आकोडिया उपसरपंच सिताराम शर्मा, केशवपुरा वार्ड पंच राजु सैनी, विश्राम गुर्जर,चैनसिह सिसोदिया, बाबूलाल बलाई, मुकेश तिवाड़ी, नन्दालाल सैनी, कालुराम माली, अरूण तिवाड़ी, मनमोहन सैन, दिनेश तिवाड़ी सहित चाकसू विधानसभा क्षेत्र के सभी युवा व बुजुर्ग लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने