*सिंचाई विभाग मिठड़ी बांध पर भष्टाचार*
*सिंचाई विभाग मिठड़ी बांध पर भष्टाचार*
बाली : नरेगा में चल रहा कार्य का निरक्षण किया ,निरक्षण को मुताबिक खालिया न: 10 चंद्रपाल सिंह जी के बेरे से तलाब रामदेव जी मंदिर मेट सोहन लाल मेघवाल एवं दूसरी साइड खालिया न मिठड़ी बांध ,6,7B खालिया वॉटर कॉर्स पक्का करना जिसमे ग्राम पंचायत बीजापुर द्वारा रा०ग्रा०रो०अ०के तहत कमेटी बिठाकर टीम गठित करने पर उपसरपंच भोम सिंह दहिया ,वार्ड पंच भगाराम मेघवाल , नरेंद्र सिंह द्वारा निरक्षण करने पर न हाजरी भरी हुई मिली एवं दूसरी जगह पर 60 मेसे 2 श्रमिक +2 मेट ही जगह पर मिले भागराम ने बताया कि बीजापुर के अंदर पूरी तरह भष्टाचार होरहा है इसकी सूचना बाली उपखंड अधिकारी ,विकाश अधिकारी ,जिला कलेक्टर महोदय को की पर अभी तक किसी प्रकार की कारवाई नही हुई
कोई टिप्पणी नहीं