
रामनिवास आचार्य बनें ब्लॉक संरपच संघ अध्यक्ष
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कस्बे में गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में सरपंच संघ को लेकर अल सुबह से ही पँचायत समिति में सरपंचों में भारी उत्साह नजर आया। समस्त सरपंचों द्वारा सर्वसहमति से पँचायत समिति सरपंच संघ ब्लॉक सिवाना के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध सिवाना सरपंच रामनिवास आचार्य को चुना गया। रामनिवास आचार्य को निर्विरोध पँचायत समिति सिवाना ब्लॉक सरपंच संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाईया देने वालो का तांता लगा रहा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच हुकुमसिंह खीची कुशीप, श्रीमती नरेन्द्र कंवर मवड़ी, जबरसिंह पादरू, मालमसिंह मिठौड़ा, अशोकसिंह राजपुरोहित मायलावास, चंपालाल मेघवाल पादरड़ी, नारायणसिंह देवन्दी, सहित समस्त सरपंचगण मौजूद रहे।