Newsतुलसी के सेवन से कई प्रकार की शारीरिक बीमारियों का होता है निदान


तुलसी के सेवन से कई प्रकार की शारीरिक बीमारियों का होता है निदान 

 कुलरिया परिवार ने पहुँचाये लाखों लोगों के घर तुलसी के बीज


एक आइना भारत / नागौर

कुलरिया परिवार का संदेश जन-जन में पहुँचाने हेतु कथा  वाचिका देवी ममता ने तुलसी के बीज सहित अखबार की कटिंग काटकर गमले में डाला और पानी से सींचा।
मीडिया प्रभारी कंचन पंचारिया ने बताया कि प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता ने तुलसी के बीज का महत्त्व बताते हुए कहा कि तुलसी एक औषधीय पौधा है, जिसका प्रत्येक हिस्सा कई प्रकार की दवाईयाँ बनाने के काम आता हैं। तुलसी के बीज से कई प्रकार की शारीरिक बीमारियों का निदान किया जा सकता है जैसे - बुखार, सर्दी-जुखाम इत्यादि। तुलसी के बीज का ज्यादातर उपयोग मिठाई या पेय पदार्थों में किया जाता है। इन बीजों में काफी मात्रा में पोषण, प्रोटीन और आयरन होता है। तुलसी की गंध की हवा जिस स्थान पर जाती है उस स्थान की दसों दिशाओं और चारों तरफ के प्राणी पवित्र हो जाते हैं। तुलसी की उपयोगिता की चर्चा पुराणों तक है। मनुष्य की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए तुलसी के पौधें की नो से अधिक बार परिक्रमा करनी चाहिए।
 कुलरिया परिवार धार्मिक कार्यों में हमेशा अग्रेषित रहते है। इन्होंने तुलसी पुजन की परम्परा को जाना और लाखों लोगों के घर पहँचाए तुलसी के बीज। समाज हितार्थ, देश हितार्थ व गो हितार्थ के लिए कुलरिया परिवार सदैव तत्पर रहते हैं। कुलरिया परिवार का मिशन रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्किल इंडिया डेवलपमेन्ट योजना के साथ जुड़कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर यह कार्य शुरू किया है। प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर सभी जाति के युवक-युवतियों को बिना किसी भेदभाव के रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। कुलरिया परिवार देश हित के लिए काम कर रहा हैं।  
 इस दौरान संत गोविन्द राम महाराज, संत इन्द्रजीत सिंह, श्रवणराम बिश्नोई, श्रवणराम सेन, संजु जांगिड़, सीताराम पारीक, नरपत बेनिवाल, रामुराम जांगू, धनराज पारीक, रोहिताश सुथार, लवीना कल्ला, दिनेश बारूपाल, अमिता जाट, नागौर से पुष्पसिंह सांखला, पुष्प कंवर, बबलु गोदारा, हरियाणा से शिव दर्शन गोदारा, पार्वती गोदारा व श्री गंगानगर से हिमांशु बिश्नोई, सुदीक्षा बिश्नोई, शकिला बिश्नोई, अमिता बिश्नोई इत्यादि मौजूद रहे । 
और नया पुराने