नवयुवक ब्राह्मण समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया
एक आईना भारत
चाकसू/संवाददाता अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा में रविवार को रामकिशन शर्मा व मदन मोहन वैद्य के सानिध्य में नवयुवक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पद नियुक्ति के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मुकेश कुमार शर्मा को अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया गया। मीटिंग में चंद्रशेखर शर्मा बड़ोदिया, दिनेश शर्मा, सुनील शर्मा राडोली, चंद्रशेखर शर्मा इंद्रपुरी, अंकुर शर्मा राडोली, एवं नवल किशोर शर्मा, बृजेश भारद्वाज, अक्षय शर्मा, लालाराम शर्मा आदि मौजूद रहे। अध्यक्ष ने बताया कि ब्राह्मण समाज के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराना, अशिक्षा को दूर करने के लिए प्रयास, समाज में हो रहे भेदभाव को समाप्त करना, समाज को आगे बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जागरूक करना ही इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य है तथा हम सभी मिलकर समाज को आगे बढ़ाएं।
Tags
chaksu