झाड़ोलीवीर ग्राम के सरकारी अस्पताल के गेट की मुख्य दीवार नही होने पर पशुओं का आतंक

अस्पताल में आने जाने वाले लोगों को हो रही है परेशानी

एक आईना भारत सिरोही

निजी सवांददाता

कैलाशनगर | समीपवर्ती ग्राम पंचायत झाड़ोलीवीर के पूर्व सरपंच डायाराम मीना  के सरपंच पद पर होने पर उस समय सरपंच डायाराम मीना ने झाड़ोलीवीर ग्राम के सरकारी अस्पताल में बोरवेल करवाया था उस समय अस्पताल के मुख्य गेट की दीवार तोड़ी गई थी जो कि ग्राम के कुछ युवाओं से सरपंच मीना ने गेट की मुख्य दीवार पुनः बनाने का ढांसा दिया था फिर भी बीते चार  सालों में उसके राज में दीवार नही बन पाई उसके बाद ग्राम के कुछ युवाओं ने मिलकर ग्राम सेवक पूराराम मीना को अस्पताल के मुख्य दीवार बनाने को लेकर तीन चार बार अवगत करवाया था लेकिन फिर दीवार का कार्य नहीं हुआ । अस्पताल के गेट की मुख्य दीवार नही होने पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है जिससे अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ व ग्राम के लोगों को अस्पताल में आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अभी वर्तमान में जो नई महिला सरपंच साहिबा श्री मती मोवन देवी बनी है उनसे ग्राम के युवा विकास की आशा करते है।



और नया पुराने

Column Right

Facebook