चलती बस में घुसा 100 फीट का पाइप; महिला की गर्दन कटी तो युवक का सिर फटा, दोनों की मौत, 11 यात्री घायल

 cपाली जिले में जयपुर-अहमदाबाद एनएच-162 पर सांडेराव गांव के निकट मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे भूमिगत गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियाें व बस चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हाे गया। कंपनी की टीम हाइड्रोलिक मशीन से पाइप उठाकर उसे खड्डे में डाल रही थी, लेकिन हवा में झूलता करीब 100 फीट लंबा और 2 फीट चौड़ाई वाला लाेहे का पाइप उधर से गुजर रही निजी ट्रेवल्स की बस के आर-पार हाे गया।



हाइड्राे मशीन से हवा में झूलता पाइप ड्राइवर सीट के पीछे वाली सीट की खिड़की ताेड़कर बस में घुसा और सबसे पीछे वाली सीट की खिड़की ताेड़कर पार हाे गया। इससे बस में बैठी एक महिला की गर्दन धड़ से अलग हाे गई। एक युवक का सिर फट गया। दाेनाें के क्षत-विक्षत शव बस से निकालकर पुलिस ने मोर्चरी में रखवाए

और नया पुराने

Column Right

Facebook