कृषि कानून विधेयक के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन



फुलेरा/संवादाता-कानाराम प्रजापति

फुलेरा(निस):- सरकार के कृषि विधेयक कानून के विरोध में जयपुर फलोदी मेगा हाइवे पर खतवाडी गांव ने स्थानीय किसानों द्वारा प्रदर्शन किया गया। युवा किसान नेता सुरेश चौधरी के नेतृत्व में किसानों द्वारा किसान एकता के जयकारों के साथ मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सुरेश चौधरी ने बताया कि प्रशासन को अवगत करवाकर  जल्द ही जयपुर फलोदी मेगा हाइवे को जाम किया जायेगा।
इस मौके पर कमल कुल्हरी, रामनारायण बल्डवाल, बाबुलाल, कानाराम, मुकेश खेरवा इत्यादि किसान उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook