पंचायत समिति प्रधान-उप प्रधान निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

 पंचायत समिति प्रधान-उप प्रधान निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त




जालोर ( श्रवण कुमार ) जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने जिले की दस पंचायत समितियों के प्रधान व उप प्रधान के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने राजस्थान पंचायतीराज (निर्वाचन) नियम 1994 चैप्टर-चतुर्थ के नियम 59 में प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में जिले की दस पंचायत समितियों के प्रधान व उपप्रधान के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त  किये  है। उन्होंने आहोर पंचायत समिति के उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट आहोर मासिंगाराम, जालोर पंचायत समिति के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट जालोर मादाराम मीणा, सायला पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट सायला श्रीमती सीमा तिवाड़ी, जसवंतपुरा पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट जसवंतपुरा शैलेन्द्र सिंह, भीनमाल पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट भीनमाल ओम प्रकाश, बागोड़ा पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट बागोड़ा श्रीमती मृदुला शेखावत, रानीवाड़ा पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट रानीवाड़ा प्रकाशचंद अग्रवाल, सरनाऊ पंचायत समिति के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट रानीवाड़ा शंकरलाल मीणा, सांचौर पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट सांचौर भूपेन्द्र कुमार यादव तथा चितलवाना पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट चितलवाना दूदाराम को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी आयोग द्वारा जारी प्रधान व उप प्रधान के चुनाव कार्यक्रम व निर्देश एवं पंचायतीराज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 59 से 61 में दिये गये प्रावधान व संशोधन के अनुसार तथा समय-समय पर जारी आयोग के निर्देशों की अनुपालना में दायित्व एवं शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंचायत समिति प्रधान व उप प्रधान के चुनाव कार्य सम्पादित करवायेंगे।

और नया पुराने