जयपुर महापौर ने गोस्वामी समाज समाधिस्थल का किया औचक निरीक्षण
अव्यवस्थाओं से नाराज हो अधिकारियों को दिए सुधार के निर्देश
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- (निस) जनप्रतिनिधियों की सजगता एवं जागरूकता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जयपुर की नवनिर्वाचित मेयर मुनेश गुर्जर ने आदर्श नगर स्थित दशनाम गोस्वामी समाज के समाधिस्थल का औचक निरीक्षण करते हुए वहां की अव्यवस्थाओं एवं अभावों को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए साथ चल रहे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर दशनाम गोस्वामी समाज के पदाधिकारियों के अलावा उपस्थित बंधुओं ने मेयर मुनेश गुर्जर का भव्य स्वागत करते हुए समाधिस्थल की समस्याओं एवं मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत कराया।
समाज को युवा कार्यकर्ता गोविंद पुरी गोस्वामी, कमलपुरी, हरिपुरी ,रमेश पुरी खोर, केलाश भारती ने मेयर से अपुर्ण पड़ी चारदीवारी के निर्माण करवाने,पीने के पानी की स्थाई व्यवस्था के लिए बोरिंग लगवाने, समाधिस्थल परिसर में लाइटें लगवाने, 25x50 साइज का सामुदायिक भवन निर्माण करवाने का अनुरोध किया। साथ ही समाधिस्थल परिसर के प्रवेश द्वार पर रैम्प एवं नियमित अंतराल पर सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने का आग्रह किया।
मेयर के साथ में आए सभी विभागीय अधिकारियों को बताए गए कामों का एस्टीमेट बनाकर निर्माण कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। तथा समाज बंधुओं को आश्वस्थ किया कि बोरिंग लगाने व सफाई की व्यवस्था शीध्र ही आरंभ हो जाएगी। समाज के बंधुओं द्वारा किए गये सम्मान पर आभार व्यक्त किया।
स्वागत समारोह मे बाबुलाल, नवरत्न पुरी, महेश गिरी, मालपुरी, सुशीलपुरी, किशनपुरी, अतुलपुरी, अरविन्द पुरी, गणेश , रमेश पुरी, अशोक पुरी, दिनेश कुमार, राजु पुरी, आकाश, भारत, सचिन, भानु पुरी, नारायणपुरी, रामकरण पुरी सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रो के लोगों ने भाग लिया। सभी लोगों ने
मेयर मुनेश गुर्जर एवं साथ में आए अधिकारियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।
Tags
chaksu