एक आईना भारत
सीहोर संवाददाता दुर्गा प्रसाद प्रजापति (DSP)
सीहोर जिले में एक बार फिर किसान ने मौत को गले लगाया
सीहोर - आखिर कब तक देश में किसान यू हीं मरते रहेंगे सरकारें भी किसानों को खराब फसल होने पर मुआवजे देने की बात करती है लेकिन मुआवजे के नाम पर एक फुडी भी नहीं देती है आखिर किसान मौत को ही गले लगा देता है हम बात कर रहे हैं सीहोर जिले के एक किसान ने फिर से मौत को गले लगा लिया। किसान नन्नू लाल वर्मा की 6 एकड़ जमीन थी जिसमें फसल पूरी तरह से खराब हो गई थी। किसान पर बैंकों और सोसाइटी का करीबन 3 लाख का कर्ज था मृतक किसान के परिवार में पत्नी के अलावा 3 बेटे हैं। 2 बेटों की शादी हो गई है बड़े बेटे संतोष का कहना है कि पिताजी पर 3 लाख से ज्यादा का कर्ज था फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी थी। फसल बीमे की राशि अभी तक नही मिली, जिसके चलते पिताजी परेशान थे और उन्होंने मौत को गले लगा लिया
Tags
Jodhpur