जालोर: कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा के प्रति जागरूक करने के लिये समूह गोष्ठी आयोजित




कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा के प्रति जागरूक करने के लिये समूह गोष्ठी आयोजित

जालोर (श्रवण कुमार ) जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं कृषकों को जागरूक करने के लिए सोमवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत में कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा समूह गोष्ठियां का आयोजन किया गया। कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आर.बी. सिंह ने बताया कि आयोजित समूह गोष्ठी में कृषि विभाग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देकर किसानों को रबी फसलों का बीमा करवाने के लिए जागरूक किया ! अधिकारियों द्वारा किसानों को इस योजना में फसलों के बीमा करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी तथा बीमा करवाने के पश्चात् होने वाले लाभों के बारे में बताते हुए प्राकृतिक आपदा से फसलों के नुकसान पर बीमा क्लेम प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दी।

और नया पुराने