जालोर: जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया




जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

जालोर (श्रवण कुमार ) जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव की 8 दिसम्बर मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिये वीर वीरमदेव राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में की गई व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को वहां पहुंच कर निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं के बारे मे अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव की मतगणना 8 दिसम्बर मंगलवार को वीर वीरमदेव राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में की जायेगी। इस दौरान मतगणना केन्द्र पर प्रवेश के लिये विशेष इंतजाम किये गये है!  जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की मतगणना के दौरान गणन अभिकर्ता , निर्वाचन अभिकर्ता एवं अभ्यर्थी को आहोर चौराहे से प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि गणन अभिकर्ता , निर्वाचन अभिकर्ता एवं अभ्यर्थी के वाहनों को केन्द्रीय विद्यालय एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में पार्किग की व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर मोबाईल, किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक डिवाईस, चाबी अथवा मेटल के साथ प्रवेश नही दिया जायेगा। उन्होने बताया कि मतगणना के दौरान गणन अभिकर्ता , निर्वाचन अभिकर्ता व अभ्यर्थी को सम्बंधित मतगणना के दौरान की प्रवेश दिया जायेगा। उन्हे बहुउद्देशीय हॉल के पास से प्रवेश दिया जायेगा। सम्बंधित मतगणना से पूर्व में आये गणन अभिकर्ता, निर्वाचन अभिकर्ता, अभ्यर्थी  को बहुउद्देशीय हॉल में प्रतिक्षा करनी होगी। उन्होने बताया कि मतगणना के लिये सरकारी अधिकारी एवं कार्मिक महाविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे तथा वाहन महाविद्यालय के द्वार संख्या 2 से प्रवेश करेंगे। उन्होने बताया कि बिना पास किसी को भी मतगणना स्थल पर प्रवेश नही दिया जायेगा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook