एक आईना भारत
जोधपुर ग्रामीण/विक्रमसिंह राठौड़ नाथड़ाऊ । भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल तुलेसर जाटी भांडू, दासानिया, राजगढ़, सुरानी और जोलियाली के बच्चों ने
जिला समन्वयक रामकिशोर यादव और क्षेत्रीय समन्वयक कमलेश लालर के निर्देशन में
ऑनलाइन माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के दिन अॉनलाइन प्रश्नोत्तरी, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिनमे दिव्यांगजनों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव न करते हुए उनके साथ स्नेह व प्रेमपूर्वक व्यवहार करना चाहिए तथा उनकी हर प्रकार से मदद करना चाहिए का संदेश दिया। इस अवसर पर सभी बच्चों और शिक्षकों ने दिव्यांगजनो के साथ सहानुभुति पूर्ण व्यवहार करने की शपथ ली ।इस दौरान सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक हरिश चंद्र( जाटीभांडू) ,केशा राम(राजगढ़), हुकमसिंह(दासानिया), धर्माराम(जोलियाली), जसवंतसिंह (तुलेसर), मोहनलाल(सुराणी) ,मोबाइल टिचर रमेश राणा,विक्रम जांगिड़ और महेन्द्र कुमार भाटी ने संबंधित विद्यालयों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Tags
Jodhpur