स्टेट ओपन माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक
जालोर ( श्रवण कुमार) राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर द्वारा सत्र 2020-21 के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए नवीन पंजीयन की अंतिम तिथि को बढाकर 15 दिसम्बर तक किया गया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी जालोर के स्टेट ओपन प्रभारी अम्बिका प्रसाद तिवारी ने बताया कि कोविड-19 के मध्यनजर अंतिम तिथि 30 नवम्बर से बढ़ाकर 15 दिसम्बर तक किया गया है जिसके तहत पुरूष अभ्यर्थियों के लिए 500 रूपये विलम्ब शुल्क सहित तथा इन्दिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना शिक्षा सेतु के अंतर्गत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाली महिलाओं व बालिकाओं के लिए बिना विलम्ब शुल्क आवेदन कर सकेंगे।
Tags
jalore