चाकसू/चाकसू की बेटी ने लहराया सफलता का परचम

चाकसू की बेटी ने लहराया सफलता का परचम

लतिता सोनी की राजस्थान में 19 वीं रैंक

चाकसू/अशोक प्रजापत:- आरपीएससी के स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा परिणाम में चाकसू कस्बा वार्ड नंबर 08 निवासी ललिता सोनी पुत्री हनुमान सोनी ने हिंदी विषय में ऑल राजस्थान में 19 वीं रैंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया। NET और SET की पात्रता प्राप्त करने के पश्चात ललिता सोनी ने व्याख्याता भर्ती परीक्षा में सफलता अपने दूसरे प्रयास में प्राप्त की है
और नया पुराने