सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा जागरूक होकर लाभ उठाएं :- बाबुसिंह राजपुरोहित
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कस्बे के घांची समाज न्याति भवन प्रांगण में बुधवार को प्रशासन व मिडीयाकर्मीयो के साथ पक्ष समर्थन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जय भीम विकास सस्थान समन्यवक प्रेमलता राठौड़ जोधपुर ने कहा की आमजन जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा की राज्य सरकार द्वारा दलित वर्गों के कृषि भूमि से जुड़े विवादों, उनकी कृषि भूमि अतिक्रमण से जुड़े प्रकरणों के निपटारे, वर्गों के विवाद 91 से कब्जा एवं घुमन्तु वर्गों के लिए आवासीय भूखण्ड आंवटन, श्मसान भूमि के आवटन को लेकर समय समय पर विभिन्न आदेश जारी किए गए हैं। किन्तु नौकरशाही की उदासीनता के कारण सरकार द्वारा जारी आदेशों की जिला व तहसील स्तर पर पालना सुनिश्चित नहीं की जा रही है। इसी क्रम में दलित अधिकार नेटवर्क के राज्य संयोजक तुलसीदास राज ने कहा की राजस्थान में दलितों की हजारों बिघा खातेदारी भूमि पर गैर दलितों के कब्जे है। खातेदारी तो दलितों के नाम है लेकिन गैर दलितों ने वर्षों से उस पर कब्जा जमाया हुआ है।जिसके लिए तहसीलदार कार्यक्रम में राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 183 बी के तहत अतिक्रमी को बेदखल करने का दावा किए हुए वर्षों बित गए हैं। किन्तु वह तहसील स्तर पर वर्षों से लम्बित पड़े हैं। वर्ष 2000 में गहलोत सरकार ने एक राजपत्र जारी कर राजस्थान काश्तकारी अधिनियम कि धारा 18 बी में सी जोड़कर कई कड़े प्रावधान लागू किए गए एव उसके पश्चात भी समय समय पर कई आदेश एवं परिपत्र जारी किए गए थें। रास्तों के विचारों के निपटारों के लिए भी काश्तकारी अधिनियम के संशोधन कर धारा 254 में प्रावधान किए गए। घुमंतु समाज को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क भुखण्ड आवटन के लिए समय समय पर कई आदेश जारी किए। इसी क्रम में तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित ने कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा जागरूक होकर लाभ उठाएं। आमजन अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने व सविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की बात कही। इस अवसर पर समन्वंयक जय भीम शिक्षण संस्थान प्रेमलता राठौड़ संभाग जोधपुर, तहसीलदार बाबुसिंह राजपुरोहित सिवाना, मनोहरलाल गुडा़नाल पुर्व पंचायत समिति सदस्य सिवाना, ब्लॉक समन्यवक अंबाराम मेघवाल सिवाना, समन्वयक फूलचंद के.पी जालौर, छगनाराम चौहान, गिगाराम गर्ग नाकौडा़, सिरदार राम करनाली, भैराराम जोगसन सहित सैकड़ों ग्रामीण लोगों ने भाग लिया।
Tags
shiwana