19 फरवरी को किसान महापंचायत में पहुंचने के लिए गांव- गांव में सम्पर्क
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा में 19 फरवरी को होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए जयपुर देहांत महिला कांग्रेस अध्यक्ष कविता गुर्जर, गंगाराम मीणा के नेतृत्व में मण्डालिया मैदा सहित दर्जनों गांव-गांव बैठकें करने में जुटे हैं। बुधवार शाम को कोटखावदा क्षेत्र के गांव मण्डालिया मैदा, आनंदपुरा में किसानों के साथ बैठक की। महिला कांग्रेस अध्यक्ष कविता गुर्जर,ने कहा कि किसान महापंचायत में 19 फ़रवरी को कोटखावदा में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आएंगे और किसानों को कृषि कानूनों को लेकर संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में राजस्थान से 50 हजार की संख्या में किसान आएंगे।
और इस दौरान उन्होंने महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किसानों से की। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा,पूर्व जिला परिषद सदस्य मदन चौधरी, बद्रीनारायण डीलर,पप्पू गुगला,सहित बड़ी सँख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags
chaksu