मैराथन दौड़ से हुआ जालौर महोत्सव आहोर 2021 का शुभारंभ
प्रवीण कुमार प्रजपात
एक आईना भारत
आहोर
पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जालोर महोत्सव आहोर जिला प्रशासन एवं उपखंड प्रशासन आहोर 2021 का शुभारंभ चामुंडा माताजी मंदिर से तहसीलदार हीरसिंह चारण , सरपंच सुजाराम प्रजापत , महोत्सव समन्वयक हेमताराम प्रजापत ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जिसमे धावकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान अर्जुन देवासी द्वितीय दलाराम देवासी एवं तृतीय अभिमन्यु सिंह रहे जिनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । आयोजक स्थल रा. उ.मा.वि. खेल मैदान आहोर में म्यूजिकल चेयर युवा वर्ग में प्रथम स्थान तरुण सुथार , द्वितीय भरत कुमार ,तृतीय विक्रम सिंह प्राप्त किया वही बालिका वर्ग में संतु देवासी ,सोनिया बानू, मोनिका ने क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुरेश ,द्वितीय रेखा टांक, तृतीय हितेश सुथार ने प्राप्त किया। गुडारामा पार्टी द्वारा कालबेलिया नृत्य पेश किया गया । चंग व गैर नृत्य में घाना पार्टी प्रथम स्थान पर रहे । स्लो साईकिल रेस में प्रथम स्थान हितेश सुथार द्वितीय सौरभ खंडेलवाल ,एवं तीसरे स्थान पर मोरध्वज सिंह विजेता रहे । पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष फीका रहा आहोर महोत्सव । कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मासिंगाराम, कांग्रेस नेता पी सी सी सदस्य उमसिंह चांदराई,पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल, विक्रम सिंह करणोत, भरत कुमार शर्मा ,मुकेश राठी ,रमेश कुमार शर्मा ,मदनसिंह बालोत प्रधानाचार्य , जसवंतसिंह उदावत वरिष्ठ शा. शिक्षक , जय सिंह परमार , हिमताराम मेघवाल ,राजेन्द्र राव , सुमेरसिंह बालोत ,मितेश राठी सहित छात्र छात्राए उपस्थित थे ।
Tags
ahore