जातिधर्म से उठकर किसान हित की लडाई लडे: हरषाना
किसान नेता शिवप्रताप हरषाना का कोथून में भव्य स्वागत किया
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र में किसान नेता व भामाशाह शिवप्रताप हरषाना का कोथून में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान किसान नेता हरषाना ने कहा कि हमें एकजुट होकर किसानों के हक की लडाई तब तक लडनी हैं, जब तक केंद्र सरकार काले कृषि कानूनों को वापस न ले ले। हर वह व्यक्ति किसान हैं जो खेती व खेती से जुडा कार्य करता हैं। किसान की कोई जाति नहीं होती हैं। हमें जातपांत से ऊपर उठकर किसान के हक की लडाई लडना हैं।
इस दौरान कोथून सरपंच प्रतिनिधि रामप्रसाद चौधरी, उपसरपंच प्रतिनिधि कमल कुमावत, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल दामोदर, पूर्व सरपंच दयाल बैरवा, वार्ड मेंबर सुरेश शर्मा, मुकेश मीना, लालाराम मीना, रामलाल डोई, हजारी छाबडी, हरिनारायण सणावा, करन छाबडी व सीताराम चौधरी ने किसान नेता हरषाना को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
Tags
chaksu