वार्ड पंचो ने सौपा तहसीलदार को ज्ञापन
एक आईना भारत
आहोर । ग्राम आहोर में सरकारी भूमि जिसके खसरा नंबर 1204, 1025, 1206 आया हुआ है जो राजस्व रिकॉर्ड में सरकार के नाम से दर्ज हैं उपरोक्त वर्णित खसरा नंबर की सरकारी भूमि शंखेश्वर नगर के खातेदारों द्वारा सरकारी भूमि को अपने कब्जे में लेकर रास्ते का निर्माण कर दिया है जो विधि एवं नियम विरुद्ध है कि समय रहते सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ करवाये जाने पर शंखेश्वर नगर के खातेदारों सहित अन्य लोगों के हौसले बुलंद हो जाएंगे तथा लोगों द्वारा सरकारी भूमि यानी तालाब की पाल पर कब्जा इत्यादि का निर्माण कर आगे से आगे अन्य को बेचान कर देंगे । बताया कि मौका निरीक्षण कर ग्राम आहोर में स्थित सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रास्ता बनने से रोकने तथा उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का जांच करवाई जाकर अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है ।
Tags
ahore