कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे मे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, पिता घायल
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू कस्बे के नेशनल हाईवे 12 डाहर कट पर तेज रफ्तार कार व बाइक मे भिड़त हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक सवार कोहल्या निवासी सुरेन्द्र रेगर उछलकर दूर जा गिरा और मौके पर ही दम तोड दिया। मिली जानकारी अनुसार टक्कर के बाद बाइक उझलक दूर जाकर गिरने पर चकनाचूर हो गई। वही कार भी हाइवे से नीचे उतर गई। सूचना मिलते ही चाकसू थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्वा मौके पर पहुचें। टोल एम्बुलेंस से डेड बॉडी को चाकसू सेटेलाइट हॉस्पिटल लाया गया। जहा डॉक्टर ने सुरेन्द्र के मृत होने की पुष्टि की। वही हादसे मे मृतक के पिता के घायल होने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पिता के साथ दवा लेकर बाइक से गांव लौट रहा था। इस दरमियान अचानक टोक से जयपुर की ओर तेज गति में आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Tags
chaksu
