भैंसेर में नौ दिवसीय अखंड खङी सप्ताह का हुआ आयोजन




एक आईना भारत /बम्बोर
राज बन्ना राजपुरोहित भाटेलाई
भैंसेर में नौ दिवसीय अखंड खङी सप्ताह का हुआ आयोजन

शोभा यात्रा व पूर्णाहुति के साथ धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न

बम्बोर। क्षेत्र के निकटवर्ती गाँव भैंसेर चावण्डियाली स्थित चावंडा माताजी मन्दिर प्रांगण में गुप्त नवरात्रा के दौरान चल रही अखंड खङी सप्ताह के धार्मिक आयोजन का समापन हुआ।
    समाजसेवी अखे सिंह राजपुरोहित ने बताया कि गांव में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ सुदी एकम से नौ दिवसीय अखंड खङी सप्ताह के धार्मिक आस्था के कार्यक्रम 12 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित हुए । शनिवार को गाँव में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के आगे 101 बालिकाएं कलश धारण किए व महिलाएं हरजस गाते चल रही थी। विभिन्न झांकियां के साथ स्त्री- पुरुष रंग बिरंगे परिधान में जैकारे लगा रहे थे वहीं ट्रेक्टर ट्रोली पर भजन मंडलियां भजनों की प्रस्तुति दे रहे थे। साथ ही गैर नृत्य, घूमर आदि के कलाकार अपना प्रदर्शन कर रहे थे। शोभायात्रा चावंडा माताजी मन्दिर से होती हुई भैरूजी का थान,केशरिया कंवरजी मंदिर, खेतेश्वर काॅलोनी,बालाजी धाम, तालाब परिसर होते हुए पुनः चौहटे पर सम्पन्न हुई जहां पंडाल में पूर्णाहुति के कार्यक्रम के पश्चात खङी सप्ताह का समापन हुआ।
      भजन मंडली संयोजक सवाई सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इन नौ दिन तक गायक गोपालदास वैष्णव, श्रवणदास , पुनमदास, नृत्य कलाकार नैन सिंह ओस्तरा आदि की भजन पार्टियों ने  अनवरत भजनो की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर समाजसेवी भगवान सिंह, पूर्व सरपंच सुमेर सिंह राजपुरोहित, वार्ड पंच गुमान सिंह, कृपाल सिंह, मेसू सिंह, गणपत सिंह, प्रभू सिंह, अमान सिंह, प्रेम सिंह, गजे सिंह, भंवरलाल शर्मा, सागर महाराज,बाबू सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Sent from vivo smartphone
और नया पुराने

Column Right

Facebook