भिंडाकुआ मां चामुंडा मंदिर में हुआ भव्य कार्यक्रम
आसोतरा से पधारे संत ध्यानाराम महाराज का प्रवचन व आर्शीवचन भक्तजनों को प्राप्त हुआ।
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा / माँ चामुण्डा मंदिर भिंडाकुआ में भव्य कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में आसोतरा से पधारे सन्त श्री श्री 1008 डॉ ध्यानाराम महाराज व संत भोमाराम महाराज ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा , मुख्य अतिथि के रूप में आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, युवा नेता थान सिंह राजपुरोहित डोली, भाजयुमो प्रदेश महा मंत्री जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित सिलोर, सिवाना प्रधान मुखन सिंह राजपुरोहित, एंव अन्य राजपुरोहित समाजबंधुओं ने कार्यक्रम में शिरकत की। गांव वालो ने खुशी जताते हुए सभी का स्वागत सत्कार किया । इस कार्यक्रम में माँ चामुण्डा गोशाला को 11000 गौदान किया गया। संत ध्यानाराम महाराज ने कहा कि जगत में आने वाली आपदाओं का भी मां नाश करती हैं।
Tags
khrokada